बिल्सी। अंबियापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बादशाहपुर में जलभराव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है परंतु इस ओर किसी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि यह मार्ग आईटीआई कॉलेज व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए जाता है, मजबूरन यहां से छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को टूटे रास्ते व जलभराव से होकर ही गुजरना पड़ता है। वहीं गांव में लगातार दूषित जलभराव के कारण डेंगू तथा संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है,परंतु इस ओर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को सही कराने का दावा कर रहे है परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को कही न कही पलीता लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन भारती मालपाणी ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत बिल्सी तहसील दिवस में अधिकारियों तथा अंबियापुर के खंड विकास अधिकारी से की है। परंतु अभी तक किसी ने अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते जलभराव की समस्या से होकर तमाम छात्र-छात्राएं और शिक्षक गुजरकर जाते हैं। कई बार तो वह गिरकर घायल हो गए है। ग्रामीणों का कहना है इस ओर किसी जनप्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं दिया जबकि शिक्षा को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जब रास्ता ही सही नहीं तो आखिर कैसे शिक्षा ठीक हो पाए।