पीएम स्वनिधि योजना के तहत मैं भी डिजिटल कैंपेन का हुआ आयोजन
उझानी।सोमवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में अधिशासी अधिकारी डीके रॉय व एसआई हरीश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के अंर्तगत मैं भी डिजिटल कैंपेन का आयोजन किया गया जिसमें SBI,BOB,UBI,SUPBG स्वनिधि योजना के लाभार्थियो को डिजिटल ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग दी।ट्रेनिंग के दौरान उनके खाते में QR CODE के जरिये से एक रुपया का पेनी ड्रोपिंग कराया गया।
इस कार्यक्रम में डूडा विभाग के अधिकारी विलसन,विनय राठौर व नगर पालिका परिषद से दीपक कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
