युवक को अवैध तमंचे के गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में पीआरवी 112 की सूचना मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को घेरावन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवक के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।
सोमवार की रात गश्त के दौरान एसआई जितेंद्र सक्सेना हमराह कांस्टेविल धीरेंद्र चौधरी,कांस्टेविल कुशकांत,कांस्टेविल धीरेंद्र को पीआरवी ने वनगवां में तालाव किनारे बसोमा रोड पर एक युवक के संदिग्ध होने की सूचना दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घेरावन्दी कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आयी।पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम निशांत सिंह पुत्र किशन पाल सिंह निवासी ग्राम वनगवां थाना उझानी बताया।पुलिस ने युवक के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
