कादरचौक।बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के ककोड़ा मार्ग पर थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम धौरेरा निवासी शराफत मियां नियाजी (35) पुत्र मुशर्रफ खाँ अपनी पत्नी हिना के साथ बाइक द्वारा अपनी ससुराल उसहैत जा रहा था वह जैसे ही थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा मार्ग पर पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा तभी शराफत मियाँ नियाजी फोन करने को सड़क किनारे बाइक खड़ी कर फोन पर बात करने लगा तभी पीछे से आ रहे पाँच बाइकें अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े शराफत मियां नियाजी व उसकी पत्नी हिना से टकरा गई।बाइकों की टक्कर से सड़क किनारे खड़े शराफत मियां नियाजी गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी हिना चोटिल हो गई वहीं पाँचो बाइकें अनियंत्रित होकर फिसल गई।जिससे पाँच बाइक पर सवार जितेंद्र (29) पुत्र निरंजन निवासी ग्राम आस नगला, लेखराज (35) पुत्र बाबू राम निवासी आस नगला, मदनपाल पुत्र राम सिंह निवासी आस नगला, रियाज बाबू (12) पुत्र नेकसू निवासी ककोड़ा, फहीम उद्दीन (32) पुत्र कमरुद्दीन निवासी ककोड़ा, अशोक (32) पुत्र चन्द्रपाल निवासी ककोड़ा, जफरुल (14) पुत्र जाविर निवासी ग्राम ककोड़ा थाना कादरचौक घायल हो गये।बाइकों की भिड़न्त में घायलों को सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कादरचौक अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल शराफत मियां नियाजी की हालत गंभीर देख उसे उपचार को निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है।शराफत मियां नियाजी की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।