बदायूँ । पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने आज जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर कल 14 दिसम्वर को होने वाले भारत बन्द में किसानों के सर्मथन में छः सडका पर धरना प्रर्दशन करने की अनुमति मांगी है।जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आबिद रज़ा ने कहा भारत प्रजातन्त्र देश है। किसी भी भारतवासी को अपनी बात कहने का मौलिक अधिकार है । आज देश में जो केन्द्र सरकार कृषि कानून लायी है उसके खिलाफ देश का किसान सडकों पर उतरकर नयें कृषि कानून का विरोध कर रहा है । रोटी देनें का जरिया अल्लाहताला नें किसानो को वनाया है इसलिए किसानों का इंसानों की जिन्दगी में अहम रोल हैउन्होंने कहा मैं बदायूॅ शहर का चेयरमैंन ,विधायक व दर्जा राज्यमंत्री रहा हूॅं । इसलिए मैं किसानों की परेशानी को मध्यनजर रखतें हुए 14 दिसम्वर को किसान हित में व देश हित में भारत बन्द का सर्मथन करता हूॅं इसी परिपेष्य में हम अपनें साथियों के साथ 14 दिसम्बर को छः सडका पर किसानों के सर्मथन में धरना प्रर्दषन करना चाहतें हैं। यह हमारी राजनैतिक जिम्मेदारी बनती है। इसलिए हमे 14 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में अपने साथियो सहित लाउडस्पीकर सहित छः सडका पर दोपहर में 12 वजे से 2 वजे तक शांतिपूर्वक धरना प्रर्दषन करनें की अनुमति दी जाए