सहसवान। डीपी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कैंपस में सफाई अभियान उत्साहवर्धन के साथ चलाया। उनके इस कार्य की सराहना बौद्धिक सत्र में डायरेक्टर डॉ एमके सोलंकी, प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने की। कार्यक्रम अधिकारी दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप एवं सहयोगी प्रवक्ता कुमारी रितु सिंह, सना साजिद के निर्देशन में सफाई कार्य किया गया। प्रवक्ता वर्ग में भूपेन्द्र गुप्ता ने एड्स विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि आधी अधूरी जानकारी जीवन को कष्टदायी बना देती है। इसलिए स्वयंसेवक ही ग्रामवासियों को सही जानकारी दे सकते हैं। डॉ एमके सोलंकी ने मनोविज्ञान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप ने स्वयंसेवकों की अलग-अलग टोली बनाकर उन्हें सफाई का दायित्व सौंपा जिसे सभी ने बखूबी निभाया। रितु सिंह, सना साजिद ने छात्राओं की टोलियां बनाकर उन्हें सफाई अभियान में शामिल किया। कविता यादव, निक्की माहेश्वरी ने भी टोलियों को निर्देशित किया। परिसर की सफाई के बाद नितिन माहेश्वरी, भूपेन्द्र गुप्ता, ज्ञानेंद्र कश्यप ने क्रिकेट पुरुष टीम बनाकर खेल के द्वारा स्वस्थ जीवन का महत्व बताया। छात्राओं व छात्रों में नाजिश, अर्शीन, कंचन, आरती, नेहा, आंचल सक्सेना, इमरत अली, सोनू, निखिल, अरबाज, नदीम, शाहनवाज, यासीन खान आदि की सक्रिय भागीदारी रही। शिक्षकों के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान “पहले घर की सफाई फिर शहर की सफाई” के विचार व कार्य की प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने प्रशंसा की।