अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों के कर कमलों से
बदायूं।जनपद के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचितदर की दुकानों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों के कर कमलों से कराया गया, जिसका विवरण निम्नवत है:-
अनिल कुमार साहू, उचितदर विक्रेता नगर क्षेत्र-अनिल कुमार साहू, उचितदर विक्रेता नगर क्षेत्र बदाय की उचितदर की दुकान पर प्रातः महेश चन्द्र गुप्ता, राज्य मंत्री नगर विकास उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया। मंत्री द्वारा 10 कार्डधारकों को अपने कर कमलों से आवश्यक वस्तुयें प्रदान की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित कार्डधारकों द्वारा सरकार की उक्त योजना से अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, बदाय, पूर्ति निरीक्षक, सदर सहित काफी संख्या में कार्डधारक एवं उचितदर विक्रेता उपस्थित रहें।

वीरपाल, उचितदर विक्रेता ग्राम रूपापुर ब्लाक जगत-वीरपाल, उचितदर विक्रेता ग्राम रूपपुर की उचितदर की दुकान पर श्री यादवेन्द्र शाक्य, मा0 ब्लाक प्रमुख, जगत के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया। प्रमुख द्वारा 10-12 कार्डधारकों को अपने कर कमलों से आवश्यक वस्तुयें प्रदान की गयी।
प्रभुदयाल, उचितदर विक्रेता ग्राम नगला तैयबपुर ब्लाक उझानी-प्रभुदयाल, उचितदर विक्रेता ग्राम नगला तैयबपुर की उचितदर की दुकान पर शिशुपाल शाक्य, ब्लाक प्रमुख, उझानी के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया। मा0 प्रमुख जी द्वारा 10-12 कार्डधारकों को अपने कर कमलों से आवश्यक वस्तुयें प्रदान की गयी। कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक, सदर एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।
रवीन्द्र कुमार शाक्य, उचितदर विक्रेता ग्राम लभारी, ब्लाक कादरचैक-रविन्द्र कुमार शाक्य, उचितदर विक्रेता ग्राम लभारी की उचितदर की दुकान पर महेश चन्द्र शाक्य, जिला पंचायत सदस्य के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया। कार्यक्रम में ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान ज्ञान चन्द्र एवं अन्य ग्रामवसी उपस्थित रहें।

रामकुमार, उचितदर विक्रेता नगर रूदायन-रामकुमार, उचितदर विक्रेता नगर रूदायन की उचितदर की दुकान पर अरिवन्द शर्मा, अध्यक्ष, नगर पंचायत रूदायन के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, बदाय, पूर्ति निरीक्षक, बिल्सी एवं काफी संख्या में कार्डधारक सम्मिलित हुये।
महेन्द्र सिंह, उचितदर विक्रेता ग्राम बादशाहपुर ब्लाक अम्बियापुर-महेन्द्र सिंह, उचितदर विक्रेता ग्राम बादशाहपुर की उचितदर की दुकान पर श्रीमती पिंकी शर्मा, महामंत्री, महिला मोर्चा के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया।
ज्योति, उचितदर विक्रेता ग्राम नरऊखुर्द, ब्लाक जगत-ज्योति, उचितदर विक्रेता ग्राम नरऊखुर्द की उचितदर की दुकान पर श्री दुष्यन्त कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष के कर कमलों से अन्त्योदय एवं पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों को गेहॅूूं, चावल, आयोडाईज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कराया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपद में अन्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न जन प्रतिनिधियों के करकमलों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण का शुभारम्भ कराया गया। उक्त वितरण आज से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर, 2021 तक निरन्तर चलता रहेगा। अभी जनपद के समस्त ब्लाक गोदामों पर चना, नमक एवं खाद्य तेल न पहुंच पाने के कारण जनपद की समस्त उचितदर की दुकानों पर वितरण प्रारम्भ नहीं हो सका है।
ऐसे कार्डधारक जिनके ग्रामों में अभी वितरण प्रारम्भ नहीं हुआ है उन्हें सूचित किया जाता है कि जैसे ही उचितदर विक्रेता को समस्त आवश्यक वस्तुयें प्राप्त हो जायेगी, वितरण प्रारम्भ करा दिया जायेगा, प्रत्येक दशा में दिनांक 20 दिसम्बर 2021 से पूर्व समस्त कार्डधारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण करा दिया जायेगा। उक्त वितरण पूर्णतया निःशुल्क कराया जा रहा है।





















































































