बरेली। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बरेली शाखा द्वारा आज करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप तिवारी ने कहा कि देश निर्माण में साझीदार के साथ ही सीए आपका फाइनेंशियल डॉक्टर भी होता है। । एस एस वी इंटर कॉलेज, सुरेश शर्मा नगर विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए सी ए प्रदीप तिवारी ने कहा कि प्रत्येक कंपनी व इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को सही तरह से मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। सीए देश निर्माण में साझीदार होता है । सीए आपका फाइनेंशिअल डॉक्टर होता है जो आपकी वित्तीय समस्या का समाधान कर आपको मजबूत बनता है । सीए हर विभाग की बैलेंस शीट को प्रमाणित करता है जिससे लोंगो को संस्था की सही वितीय स्थिति की जानकारी मिलती है। आज सीए हर क्षेत्र में आगे पाये जाते हैं। श्री तिवारी ने कई ऐसे नाम बता कर उदाहरण भी दिये जिससे बहुत से स्टूडेंट्स ने सीए कौर्स करने की इच्छा व्यक्त की । विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट एक ऐसा पेशा, जो किसी भी देश की वित्तीय स्थिति को दिशा देता है। असंशयी भरोसेवाला इनका कार्य, देश की सरकार और वहां की जनता के बीच वित्तीय हिसाब-किताब की नींव मजबूत करता है।अपनी बुद्धिमता, मेहनत और विश्वास के जरिए आज समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसके बिना त्रुटिहीन हिसाब-किताब की कल्पना संभव नहीं है। कार्यक्रम में सर्वेश गंगवार,पंकज कुमार, सौरभ शर्मा, मोहन स्वरूप इत्यादि उपस्थित रहे।