मुरादाबाद। रेलवे कर्मियों को भविष्य निधि (पीएफ) से रुपये निकालने के लिए अब आवेदन फार्म भर कर आफिस में जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा आफिस के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। आनलाइन आवेदन करते ही कर्मियों के खाते में रुपये पहुंच जाएंगे। रेलवे कर्मियों की सुविधा के लिए ई आफिस तैयार की गई है। इसके लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) तैयार किया गया है। वर्तमान में इस सिस्टम से रेलवे कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते थे और अपने सर्विस रिकार्ड आदि की जानकारी कर सकते थे। रेलवे इस सिस्टम को धीरे-धीरे अपडेट कर रहा है। इस सिस्टम में रेल प्रशासन ने कर्मचारियों के सभी रिकार्ड को फीड कर दिया है। सिस्टम में कर्मचारियों का लेखा-जोखा उपलब्ध है। किस बैंक में खाता है, इसकी भी जानकारी सिस्टम के पास उपलब्ध है। मुरादाबाद रेल मंडल के 16 हजार कर्मियों को इससे लाभ मिल रहा है। देहरादून, सीतापुर में तैनात रेल कर्मियों को अब किसी भी काम के लिए मुरादाबाद रेल मंडल आफिस आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।रेलवे ने गुरुवार को इस सिस्टम को अपडेट कर दिया है। रेलवे कर्मचारी अपने पीएफ फंड से रुपये निकालने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते ही स्वीकृत करने वाले अधिकारी के पास सभी रिकार्ड कंप्यूटर पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद अधिकारी के स्वीकृत करते ही लेखा अनुभाग में फाइल पहुंच जाएगी। लेखा विभाग के अधिकारी की स्वीकृति मिलते ही पलक झपकते ही कर्मचारी के बैंक खाते में रुपये पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को पांच कर्मियों ने पीएफ से रुपये निकालने के लिए आनलाइन आवेदन किए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि इस सिस्टम के बाद कर्मियों को काफी राहत मिली है।