बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को लालपुल एवं नवादा चैराहे का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग कार्य में गति लाकर पोल शिफ्टिंग का कार्य जल्द पूर्ण कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए। सड़कों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रहे। पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन खम्भों पर स्ट्रीट लाइट्स नहीं हैं, वहां स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएं। डोर टू डोर गीला और सूखा कूड़ा उठवाया जाए। रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रीट एलईडी लाइट्स लगाई जाएं। चैराहों का सौंदर्यकरण कराया जाए। ईओ साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को अपने स्तर से मॉनिट्रिंग करें। लापरवाह सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। क्षेत्रवासियों से साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में पूछें कि उन्हें सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई करने एवं कूड़ा उठाने आता है या नहीं। सड़कों पर सामान लगाने वाले दुकानदारों के प्रति कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।