कछला।आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय बदायूं द्वारा गंगा भागीरथी कछला घाट पर सफाई अभियान चलाकर गंगा की सफाई की गई।सफाई करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि गंगा को स्वच्छ रखे और अपनी सभी धरोहरों को स्वच्छ रखे।वहीं गंगा आरती स्थल पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा श्रदालुओं को बैठने के लिए सीट लगवाई गई जिससे बाहर से आने वाले श्रदालुओं को कोई परेशानी न हो और वह उसका उपयोग कर सकें।गंगा घाट सफाई कार्य के बाद सभी बैंक स्टाफ ने गंगा स्नान किया।गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया।
पंजाब नेशनल बैंक बदायूं के मंडल प्रमुख राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह आगे भी समय-समय पर गंगा सफाई और गंगा सौंदर्यकरण का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मंडल प्रमुख राकेश कुमार शर्मा, एजीएम अनूप कुमार शर्मा, अग्रणी बैक प्रबंधक श्याम पासवान, मुख्य प्रबंधक परमजीत सिंह,वी.के गुप्ता,अनुभव वर्मा,राम आसरे, विशाल अश्वान,सिविल लाइन्स बैंक बदायूं शाखा प्रबन्धक घनश्याम चौहान,कछला बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार एवं महावीर सिंह बदायूं की समस्त शाखाओ के प्रबंन्धक एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा।