बदायूं।वेदों की धरती साहित्यिक मनीषियों की कर्म भूमि पर हिन्दी सेवी पंचायत एवम् काव्य वाणी के बैनर तले बदायूं में पहली बार इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें राजस्थान , मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार , दिल्ली , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश,असम , मिजोरम , हिमाचल आदि सभी स्थानों से साहित्यकार बदायूं की धरती पर आकर काव्य पाठ करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक कवि विष्णु असावा ने बताया है कि सभी साहित्यकारों को निमंत्रण भेजा जा चुका है और लगातार लोग संपर्क में हैं कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है कार्यक्रम के सहसंयोजक कवि षटवदन शंखधार ने कहा कि बदायूं के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम है जिसमें प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व होगा सभी लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा है हमारी टीम रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं कार्यक्रम व्यवस्थापक शैलेन्द्र देव मिश्रा ने कहा कि इसमें सभी कवियों को सम्मानित किया जाएगा सबके ठहरने और भोजन का उचित प्रबंध किया जा रहा है किसी को भी कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी कार्यक्रम के सहसंयोजक कवि आकाश पाठक ने कहा कि संस्था प्रत्येक साहित्यकार से सहयोग रूप में 100 रूपये रजिस्ट्रेशन हेतु ले रही है जिससे लोग अपना आना सुनिश्चित कर सकें क्योंकि हमारा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का है इसमें तमाम व्यवस्था जुटाने के लिए हम सब रात दिन लगे हुए हैं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कई साहित्यकार को आमंत्रित किया जा रहा और उनके आने की पूरी संभावना भी है कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन हेतु संदीप मिश्रा जी को जिम्मेदारी दी गई है सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में अचिन मासूम , हर्षवर्धन , अमनदीप को जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही आमंत्रित अतिथि स्वागत में प्रेम दक्ष , मोहित अजमेरा ,रंजीत शर्मा ,अतुल शंखधार, प्रमोद यदुवंशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है