जनपदीय बाल शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

बदायूं। राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित जनपदीय बाल शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम बच्चों को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए मनाया जाता है।

डायट प्राचार्य जयप्रकाश ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों में अद्भुत क्षमता है बस इन्हें निखारने की जरूरत है।
बीएससी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इन बच्चों में अपार क्षमताएं होती हैं इन बच्चों को स्पेशल एजुकेटर द्वारा तैयार किया गया है जनपद स्तरीय दिव्यांग कीड़ा प्रतियोगिता मे शानदार आयोजन रहा।
श्रवण प्रभावित प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में प्रथम अनामिका द्वितीय पूजा और मंजावती तृतीय मन स्थान प्राप्त किया।

श्रवण प्रभावित उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहा।
बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।
दृष्टि बाधित बच्चों के लिए छुकर पहचानने वाले प्रतियोगिता मे मंतसा प्रथम रूबी द्वितीय पूनम तृतीय रहे
चित्रकला प्रतियोगिता में गुलशन प्रथम राजा द्वितीय आयुषी तृतीय रही।
सुलेख प्रतियोगिता में बादल प्रथम अनुराग द्वितीय गुलशन तृतीय रहे।

कुर्सी दौड़ मे हारूल प्रथम आजम द्वितीय रोहित तृतीय ने भी बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा।
जीएस हीरो द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था किया गया
बीआईएमटी बदायूं द्वारा बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था किया गया
डायट प्रशिक्षु तरुण महेश्वरी और सृष्टि महेश्वरी द्वारा दिव्यांग बच्चों को पेंसिल एवं रबड़ की व्यवस्था किया गया
पंजाबी सेवा समिति बदायूं युवा प्रकोष्ठ बदायूं का सहयोग प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम सबीना अनुज लक्ष्मी हंस मुखी मंतशा रूबी पूनम टीटू पार्थ कमांडो टीम गुड़िया शिवानी मीणा सीखा शिवम आज बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया
जीआईसी प्रधानाचार्य सीपी सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी उझानी शशांक शुक्ला बच्चों को पुरस्कृत किया गया
डॉक्टर जुगल किशोर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक फरहत हुसैन ए आर पी दातागंज के द्वारा उत्कृष्ट संचालन किया गया
मौके पर गिरधारी सिंह राठौर कमलेश प्रभात सिंह सुरेश मिश्रा जिला स्काउट मास्टर रामदास जिला व्यायाम शिक्षक ज्योति सक्सेना जिला व्यायाम शिक्षिका अनुज कुमार सक्सेना मयंक गुप्ता महेंद्र शर्मा रामावतार लवकुश सिंह सत्यवीर यादव दीपेश कुमार समय की शिक्षा के विशेष शिक्षक रज्जन सिंह इंदल कुमार नरेंद्र प्रताप सिंह विपिन मिश्रा विमल दुबे आशीष सिंह प्रदन्या मिश्रा सरिता देवी दिव्या उपाध्याय विनोद गुप्ता गिरजा शंकर पटेल इकबाल बहादुर सिंह उदय सिंह संजय संदीप राय संतोष राय अनिल शुक्ला सर्वेश कुमार सुरेश कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत कर सादर धन्यवाद दिया गया