उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता ने सुबह तड़के पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।विवाहिता को फांसी पर लटके देख ससुरालीजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम मेवली निवासी झांझन ने अपनी बेटी मोरश्री की शादी 15 वर्ष पूर्व थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम बरसुआ निवासी मदनपाल सिंह के साथ की थी।जिनके एक लड़की गुडडी व एक लड़का मोहित है। बुधवार की सुबह तड़के मोरश्री ने ससुराल के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।मोरश्री (32) वर्षीय के पति मदनपाल ने बताया कि जब उसके परिजन सुबह जागे तो मोरश्री को घर में मौजूद न पाकर वह उसे देखने को घर के बाहर निकले।जब वह घर के बाहर पहुंचे तो घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर मोरश्री का फांसी के फंदे पर लटका शव देख उनके होश उड़ गये।पेड़ पर फांसी पर शव लटके होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वालों का तांता लग गया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोरश्री की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गये।मोरश्री की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस पता लगाने में लगी है कि आखिर मोरश्री ने आत्महत्या क्यों की।