बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन में आज अगोल रोड पर जिम सेंटर के निकट बुधवार की शाम एक किसान को उसी के बैल ने आक्रोशित होकर जमीन पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी किसान शाकिर अली उर्फ छोटे (45) पुत्र बाबू कस्सार अपने बैलों के साथ करीब तीन बजे लेकर खेत पर गया था। जहां पर वह बैलों से कुछ काम ले रहे थे। जिसमें से एक बैल ने उन पर आक्रोशित होकर हमला कर जमीन पर पटक दिया। जिससे उनके शरीर के आंतरिक हिस्सों में गंभीर चोटे आने से वह बेहोश कर वहीं गिर गए। आनन-फानन में खेत के आसपास काम कर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना उनके परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद उन्हे पहले नगर और बाद में घायल शाकिर को इलाज के लिए सहसवान ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शाकिर की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है।