टीम इंडिया ने टी20 सीरीज की, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली: भारत ने दूसरे टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी शिकस्त. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं. जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत 6 विकेट से जीता मुकाबला-टीम इंडिया ने 195 रनों के लक्ष्य को पूरा करते हुए मुकाबले में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली की पारी समाप्त
भारत को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली 24 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
नहीं चले संजू सैमसन
संजू सैमसन10 गेंदों में 15 रन बनाकरमिशेल स्वीपसन का शिकार बने.
शिखर धवन लौटे पवेलियन
अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद धवन एडम जाम्पा की गेंद पर आउट हो गए हैं. धवन 36 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
धवन ने ठोका अर्धशतक-टीम इंडिया को शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई और अपना अर्धशतक पूरा किया है.
पावरप्ले में टीम इंडिया की तूफानी शुरुआत
भारतीय टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट जरूर गंवाया है लेकिन टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. पहले 6 ओवर में भारत का स्कोर है 60-1
केएल राहुल लौटे पवेलियन
भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल 22 गेंदों में 30 रन बनाकर एंड्रयू टाई का शिकार बन गए हैं.
टीम इंडिया ने की पारी की शुरुआत
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत कर दी है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर.
ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर लगाए 194 रन
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 194 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को 20 ओवर 195 रनों की दरकार.
मैक्सवेल पवेलियन लौटे-भारत के लिए खतरनाक दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल को शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा दिया. मैक्सवेल ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए.
वेड फिफ्टी लगाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड रोमांचक तरीके से आउट हुए. पहले उनका कैच विराट कोहली ने छोड़ा, फिर उन्होंने गेंद को विकेटकीपर केएल राहुल की तरफ फेंका, राहुल ने कोई गलती नहीं की और वेड 58 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.