बदायूँ। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा जिला कारागार में जेल रेडियो का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। जेल रेडियो के अन्तर्गत जिला कारागार के सभी बैरकों में रेडियो साउन्ड सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से अब समय-समय पर बंदियो को कोविड-19 की जागरुकता से सम्बंधित जानकारी, समाचार, गीत-संगीत एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। डीएम ने वंदियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने जिला कारागार में नव ग्रह वाटिका का भी निरीक्षण किया। यहां डीएम ने रुद्राक्ष का वृक्षारोपण कर पौध को पानी लगाया। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि वृक्षारोपण का विशेष ध्यान रखा जाए, नियमित समय पर पानी लगाया जाए। अब रिहाई द्वार एलईडी लाइट बोर्ड की व्यस्था की गई है, जिसे देखकर अब बंदियों की रिहाई की जानकारी रास्ते से गुजरने वाले आम लोगों एवं बंदियों के परिजनों को आसानी से हो सकेगी। कारागार में कुछ बच्चे भी हैं, जो अपनी बंदी माताओं के साथ रहते हैं, डीएम ने उन बच्चों को खिलौने बांटे तथा बाल क्रीड़ा स्थल का भी निरीक्षण किया। अन्त में डीएम को समिति के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।