उझानी।नगर के मौहल्ले में दीपावली पर्व पर एक घर पर आकर गिरे रॉकेट से घर में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।और आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।मौहल्ले के लोगों ने पानी से बमुश्किल आग को बुझाय तब तक घर का सारा सामान जल गया।
गुरुवार को दीपावली पर्व पर नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी मुन्नालाल गुप्ता पुत्र हेमराज के घर पर एक जलता हुआ राकेट आ गिरा जिससे घर में आग लग गई।आग लगी देख परिजनो ने घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।चीख पुकार की आवाज सुन जब मौहल्ले के लोग पहुंचे तो घर में आग लगी देख, आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया,लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखा रिफाइंड,नोटों के हार,मोर पगड़ी,किराने का सामान,डबल बेड,कूलर,पंखे,लिहाफ गद्दे व कीमती सामान जलकर राख हो गया।आग से मकान में रखा करीब आठ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।मौहल्ले वालो ने बमुश्किल पानी डालकर आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।यहां बताते चलें कि मुन्नालाल गुप्ता की नगर के कछला रोड पर किराने की दुकान है।दुकान का सामान भी घर में रखा था।नगरवासियों ने सरकार से पीड़ित मुन्नालाल गुप्ता को आर्थिक मदद देने की मांग की है।