उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली- मथुरा राजमार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया।अज्ञात बाइक की ट्क्कर से साइकिल पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने साइकिल सवार घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
शुक्रवार की दोपहर लगभग कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानकपुर निवासी शमशुल कुरैशी (60) वर्षीय अपनी साइकिल से उझानी बाजार करने आए हुए थे।बाजार कर जब गांव वापस लौट रहे थे।वह जैसे ही बरेली-मथुरा राजमार्ग पर मानकपुर पुलिया के निकट पहुंचे तभी अज्ञात बाइक सवार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी।साइकिल में टक्कर मारकर अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया।वहीं बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने बुजुर्ग को सड़क पर तड़पते देख घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल बुजुर्ग को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया।