उसावाँ । घर के चबूतरे पर मोमबत्ती लगा रही 7 वर्षीय बालिका तमंचा से हुये फायर का छर्रा लगने से घायल हो गई , परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालिका को जिला अस्पताल भेजा , पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । गुरुवार की रात 8 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम गौतरा के मोहल्ला मुकटहल्ली में राजीव गुप्ता की बेटी इशानी 7 वर्ष घर के चबूतरे पर मोमबत्ती लगा रही थी , तभी मोहल्ले के गोपाल गुप्ता शराब पीकर आ गए और गाली गलौज करने लगे इसके बाद तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया , जिसका छर्रा इशानी के पीठ में लगा वह जमीन पर गिर गई , परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए , घायल इशानी को जिला अस्पताल भेजा , इशानी के पिता राजीव गुप्ता की तहरीर पर मोहल्ले के ही गोपाल गुप्ता , गोधन गुप्ता , प्रमोद गुप्ता पुत्रगण रामनाथ गुप्ता के खिलाफ धारा 307 – 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है ।