श्रीकृष्ण सेना करेगी आम जनता से जुड़ी 9 मांगों को लेकर संघर्ष- डॉ. अरुण कुमार यादव
श्रीकृष्ण सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
बदायूं।श्रीकृष्ण सेना के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन उमा पैलेस में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के कई जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, संचालक होशियार सिंह, कार्यक्रम संयोजक नितिन ठाकुर एवं विभिन्न जिला अध्यक्षों ने भगवान श्रीकृष्ण के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया। सभी कार्यकर्ताओं का अक्षय गुप्ता जिलाअध्यक्ष श्रीकृष्ण सेना युवा ,सचिन गुप्ता नगर अध्यक्ष, रवि चौहान, पिंकू मौर्य, प्रदीप गुप्ता,स्वदेश पटेल जिला उपाध्यक्ष ने फूल मालाओं से तथा कुशाग्र पटेल ने तिलक लगाकर किया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.भूराज राजलायर ने किया। सरस्वती वंदना अंकिता सागर व नीलू मिश्रा ने संयुक्त रूप से की।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार यादव ने कहा कि एक देश एक शिक्षा पाठ्यक्रम, समान स्वास्थ्य सेवाएं एवं मुफ्त शिक्षा देश के हर नागरिक का अधिकार है। प्रतियोगी परीक्षाओं से आवेदन शुल्क की समाप्ति, रोजगार गारंटी अधिनियम, फसल सुरक्षा हेतु सरकारी अनुदान पर तारकसी,1000 लीटर डीजल व किसानों को मुफ्त बिजली, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, व्यापारियों को उनके टर्नओवर के अनुसार पेंशन, शिक्षामित्र,अनुदेशक सहित सभी कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं समान कार्य समान वेतन तथा राजनीतिक पार्टियों के घोषणापत्र को कानूनी बनाए जाने की मांग के लिए श्रीकृष्ण सेना सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी वर्तमान प्रदेश में श्रीकृष्ण सेना की मांगों को पूरा किए बिना देश विश्व गुरु नहीं बन सकता।श्रीकृष्ण सेना देश व समाज के सभी वर्गों के लिएसंघर्ष कर रही है।
संचालक होशियार सिंह ने कहा सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करें ताकि संगठन का संघर्ष मजबूत हो सके।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, समाजसेवियो एवं सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामाजिक परिवर्तन का महायज्ञ है इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। और श्रीकृष्ण सेना के कार्यक्रमों पर बढ़चढ़कर हिस्सा लें ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में रसोईया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुलेश यादव,शिक्षामित्र मेंसंघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह,सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद कुमार प्रजापति,भारतीय एकता परिवार के संयोजक सचिन सूर्यवंशी, संगठन प्रभारी नरेंद्र यादव, बुंदेलखंड प्रभारी आलोक सिंह,हमीरपुर प्रभारी संदीप कुशवाह, कासगंज जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह,संभल जिला अध्यक्ष सोरन सिंह, एटा जिलाअध्यक्षआर्येन्द्र यादव, शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष चरण सिंह, हरदोई जिला अध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रूपेंद्र शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार, कुंवर पाल सिंह, जिला सचिव सुबोध यादव, समरपाल सिंह,वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम ठाकुर म्याऊंब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव, उसावा ब्लाक अध्यक्ष सत्यदेव, कादरचौक ब्लाक प्रभारी निर्भान सिंह, कलान ब्लाक अध्यक्ष उरमानसिंह, दातागंज विधानसभा प्रभारी वीरपाल सिंह, दातागंज ब्लाक महासचिव आदेश यादव,उपाध्यक्ष अजीत यादव, रजत गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष सोरों, धर्मेंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष गंजडुंडवारा, विजय प्रताप सिंह, शुगम कुमार यादव शाहजहांपुर, संजीव, कमलेश मिश्रा अनुपम यादव,कृष्णपाल लोधी, सचिन ठाकुर, मानवेंद्र यादव, अरुण यादव,रामरतन, महेश फौजी, बिजेंद्र फौजी अमित कुमार, ओमपाल चैतन्य, सुभाष यादव, मनोज सैनी, दिनेश सक्सेना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।