बदायूं।मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विक्रम सिंह पुण्डीर ने अवगत कराते हुए जनता से अपील की है कि जिला महिला चिकित्सालय, बदायूँ में अब कोविड टीकाकरण प्रातः 08 से रात्रि 10 बजे तक प्रत्येक दिन(रविवार को छोड़कर) संचालित होगा। यह टीकाकरण सत्र डे-नाइट स्पेशल के नाम से संचालित होगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करायी जा सकती है और वॉक इन फैसिलिटी के आधार पर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। प्रथम तथा द्वितीय दोनों प्रकार को डोज के लिए इस सत्र पर टीकाकरण करा सकते हैं। यह पहल विशेष उन व्यक्तियों के लिए की गयी है जो प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक किन्ही कारणों से व्यस्थ रहते हैं और समय नहीं निकाल पा रहे। इस सत्र पर दोनों प्रकार की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध होंगी। अब प्रत्येक रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कोविड का टीकाकरण भी होगा। यह जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व नगर क्षेत्र की शहरी स्वास्थ्य इकाईयों पर संचालित होगा अर्थात अब लोग अपने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार के दिन भी कोविड -19 का टीकाकरण करा सकते हैं। कोविड-19 बीमारी को गर्भवती महिलाओं में अधिक हानिकारक होने के कारण अब सभी गर्भवती महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वह कोविड-19 का टीकारण करायें गर्भावस्था के समय महिलाओं के लिए यह लाभकारी सावित हो सकता है। जनपद में अबतक कुल 1406438 व्यक्तियों ने कोविड-19 की प्रथम खुराक, 362592 व्यक्तियों ने कोविड-19 की दूसरी खुराक लगवायी है। जनपद में अब तक 1769033 कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अथवा डाईविटीज, व्लडप्रेशर, लीवर, गुर्दे या हृदय की बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति प्राथमिकता के तौर पर कोविड-19 का टीकाकरण करायें क्योकि ऐसे व्यक्तियों में कोविड-19 की लहर आने पर संक्रमित होने का अधिक खतरा है।