कृषि बिल कानून के विरोघ में भाकियू ने कृषि कानून की प्रतियां जलाई

उझानी।नगर के ब्लॉक पर काफी तादात में एकत्रित होकर भारतीय किसान यूनियन ने कृषि बिल के विरोध में जमकर नारेवाजी कर सरकार विरोधी नारे भी लगाये।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नगर के ब्लॉक मुख्यालय पर तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने को सरकार को कहते हो जमकर नारेवाजी की साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये।भाकियू ने पंचायत के बाद ब्लॉक के गेट पर कृषि विरोधी कानूनी की प्रतियां जलाते हुए जमकर नारेवाजी की।

इस मौके पर भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी भागमल यादव,भाकियू राष्ट्रवादी जिला महासचिव आसिम उमर,जिला उपाध्यक्ष दुर्वेंद्र चौहान,नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन वर्मा,गंगा सिंह शाक्य,नगर उपाध्यक्ष नरोत्तम शाक्य,शाकिर अंसारी,परमानन्द शाक्य,नन्हे शाक्य,शादाव समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed