बदायूँ। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (पर ड्राॅप मोर क्राप) योजना अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र, उझानी पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डा0 सुनील कुमार जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलने वाला देय अनुदान व तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम कौन-कौन सी फसलों के लिये उपयुक्त है, के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी के डा0 संजय कुमार, यशपाल सिंह द्वारा शाकभाजी में ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम का महत्व बताया गया। डा0 विमल कुमार, डा0 एसपी सिंह द्वारा बागवानी में ड्रिप व स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई पद्धति एवं रसायन आदि के बारे में जानकारी दी गई। डा0 आनन्द प्रकाश व डा0 आर0एस0 सिंह द्वारा शाकभाजी फसलों में जैविक खाद लगाने एवं जैविक खाद बनाने की विधि को बताया गया। एम0ए0ए0 रिजवी द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।