बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख रुपए की लागत से अधिक रुपए की धनराशि की परियोजनाओं की, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की, त्वरित आर्थिक विकास योजना के कार्याें की प्रगति योजना के सम्बंध में बैठक आयोजित की। निर्माण कार्यांे की स्थिति ज्यादा खराब पाए जाने वाली कार्यदायी संस्थाओ के विरुद्व डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। डीएम ने कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि को कुछ कार्यदायी संस्थाओं द्वारा समय से खर्च नहीं किया जा रहा है, बल्कि पैसा खाते में ही रहने दिया जाता है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते ऐसी कार्यदायी संस्थाओं के अभियन्ताओं को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए है कि निर्माण कार्याें के लिए प्राप्त धनराशि को समय व्यय करें अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। धनराशि के अभाव में जो कार्य अपूर्ण हैं, उनके लिए डिमांग पत्र लिखे जाएं। डीएम ने स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से दायित्वों का निर्वाहन करें। नियमित रूप से निर्माण कार्यांे का निरीक्षण करते रहें। सभी प्रकार के निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्याें को तेज गति से पूर्ण करें।