सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम बसौलिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली, का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन आरिफ अली साहब ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला रहे। कार्यक्रम मैं फाउंडेशन के द्वारा बनवाए गए ग्राम बसौलिया में 11 पक्के मकान की चाबियां लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एसडीएम व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय व कोतवाल फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन आरिफ अली द्वारा सौंपी गई इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम ने संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की बेहद प्रशंसा करते हुए लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक संस्थाओं को प्रशासन व जनता के मध्य रहते हुए ऐसे सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए जैसे कार्य हुमन वेलफेयर फाउंडेशन कर रहा है। मुख्य अतिथी ने ग्रामीणों के आग्रह पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने व रास्ते, सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया। फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन आरिफ अली ने कहा कि संस्था की प्राथमिकता में शिक्षा सर्वोपरि है सारी समस्याओं की जड़ शिक्षा ही होती है। हम चाहते हैं कि गांव के सभी बच्चे पढ़ें और स्कूल ड्रॉपआउट रेट शून्य हो जाए जिसके लिए संस्था हमेशा प्रयासरत है और रहेगी। इसके अलावा उन्होंने शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था, महिलाओं की शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सहयोग करने का वादा किया। लाभार्थी 1.सरवर अली,2 हसनअली,3 नबी हसन,4 खातून बेगम,5 युसूफ,6 गुफरान,7 इरशाद,8 मोहम्मद अकील,9 अकील अहमद,10.रवि जान,11. अब्दुल रहीम के चेहरे मकान की चाबियां पाकर खिल उठे और सभी लोगों ने विजन 2026 ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद किया।अंत में कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने मुख्य अतिथि व फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समय देने के लिए शुक्रिया अदा किया। संचालक मोहम्मद इस्लाम अंसारी( सोशल डिपार्टमेंट हेड )ने संचालन करते हुए फाउंडेशन की योजना योजनाओं और कार्यों को विस्तार से बताया। इस मौके पर विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन, नजरुल हसन फलाही, मौलाना नासिर बरकाती, अनीस लंबरदार, बदर खान,हाफिज हाशिम, हाफिज अब्दुल हादी, इसराइल खान, लईक अहमद, मोहम्मद ओवैस, आसिफ खान,इश्तियाक अली, यासीन खान,इशरत अली आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे तथा गांव में हर्ष उल्लास का माहौल रहा।