मेरठ। सर्दी के मौसम में शहर में चोरों का आतंक जारी है। यहां लिसाड़ी गेट के शाहजहां कालोनी में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नगदी, जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पीडित घर पहुंचा। सूचना मिलने के बाद पुरिस मौके पर पहुंची जांच पड़़ताल कर लौट गयी।शाहजहां कालोनी निवासी महराज कारपेंटिंग का काम करता है। शनिवार को वह स्वज को साथ लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरधना गया था। रविवार की सुबह पड़ोसी शहजाद ने फोन कर बताया की मकान का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद आनन फानन में पीड़ित घर पहुंचा। मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी सैफ का ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरा है। इसी दौरान आसपास के लोगों की भीड जमा हो गई। पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पीड़ित ने बताया की चोर उसके मकान से पचास हजार की नगदी, करीब दो लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस पूछताछ कर वापस लौट गयी।