बिल्सी। नगर के मेला ग्रांउड पर गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला मेला आज शनिवार को भगवान गणेश पूजन एवं नारद मोह की लीला के मंचन से शुरु हुआ। नगर में रामलीला मैदान से भगवान गणेश जी झांकी निकाली गई। जो नगर के कटरा बाजार, बंबा चौराहा, सर्राफा बाजार, बालाजी चौक, क्षत्रिय कालौनी होती हुई पुन:रामलीला मेला मैदान पर जाकर समाप्त हुई। मेला अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि मेला का उद्घाटन कल 10 अक्टूबर को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया जाएगा। इस बार वृंदावन की श्री राधाकृष्णा बलराम रासलीला एवं रामलीला मंडल द्वारा भगवान की लीलाओं को सुंदर ढंग से मंचन किया जाएगा। इस बार मेले में झूला आदि भीड़ वाले कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन ने नहीं ली है। कुछ ही दुकानें मेले में लगाई जाएगी। इस मौके पर विनोद पालीवाल, राजन शर्मा, संजीव वार्ष्णेय, लवकुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक राठी, राहुल माहेश्वरी, पीयूष शाक्य, शैलेंद्र शर्मा, हरिओम राठौर, गणेश गुप्ता, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।