बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर में बिजली के तार टूट जाने के ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को लेकर आज गुरुवार को गुस्साएं लोगों ने सड़कों पर आकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र लाइन दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु कराएं जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे गांव के लोगों ने बताया कि बीती बुधवार की रात गांव के पास बिजली के तार टूट गए। जिसके बाद बिजली सप्लाई को बंद कर दी गई। दोपहर तक जब बिजली आपूर्ति नहीं आई तो उन्होने सड़क पर आकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजलीघर के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसपर एसडीओ कुशमेंद्र कुमार गंगवार ने उन्हे समझाते हुए बताया कि बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। शीघ्र बिजली की टूटी लाइन को ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु करा दी जाएगी। जिसके बाद गांव के लोग शांत हुए। इस मौके पर गांव के कई लोग मौजूद रहे।