आजाद भारत के मुख्य रंग – सेवा त्याग और समर्पण : डॉ आशीष कंधवे

बदायूं।गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती एवं स्वयंसेविकाओं ने आजादी का अमृत महोत्सव इंडिया @75 के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, उ०प्र० द्वारा क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती , राज्य संपर्क अधिकारी, डॉ अंशुमालि शर्मा के दिशानिर्देशन में राज्यस्तरीय विविध कार्यक्रम एवं स्वयंसेवकों के लिए प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज’ आजाद भारत के विविध रंग ‘ विषय पर बेबिनार में सहभागिता की।

एनएसएस उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम की श्रंखला में चौथे दिन “गगनांचल” के संपादक डॉ आशीष कांधवे ने “आजाद भारत के विविध रंग” विषय पर बोलते हुए कहा कि आजाद भारत में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व, विश्वशांति, मनुष्यता, समन्वयशीलता, निरंतरता आदि रंगों के साथ- साथ सेवा, त्याग, और समर्पण जैसे महत्वपूर्ण रंग हैं ; इन्हीं के कारण हमारे देश की छवि और अधिक चमकने लगी है। कोरोना जैसी महामारी में हमने स्वयं को सुरक्षित रखकर विश्व समुदाय की मदद की है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व शांति, समन्वय शीलता, मनुष्यता, निरंतरता की मिसाल कायम की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस लक्ष्यगीत से हुआ । मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रोफेसर जे पी वैशंपायन रहे । उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे एन एस एस से जुड़े और राष्ट्र व समाज के उत्थान में योगदान दे । एन एस एस द्वारा समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। तत्पश्चात एन एस एस, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने अपने उद्बोधन में एनएसएस को जीवन शैली में अपनाने को कहा। उन्होंने स्वयंसेवकों को लोक हितार्थ व जन हितार्थ कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एनएसएस द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

सहभागिता सत्र में वालंटियर दिग्विजय कुमार, पलक उपाध्याय व श्री चंद्र ने प्रश्न पूछे जिनका डॉ आशीष कंधवे ने सारगर्भित शब्दों में उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का परिचय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी एवं मुख्य वक्ता का परिचय डा एकता चौहान द्वारा दिया गया। संचालन डॉ संध्या द्विवेदी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमली शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वच्छता भी अमृत महोत्सव का भाग है । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

इस कार्यक्रम में डॉ प्रकाश चौधरी , डॉ के एन मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार पांडे, डॉ नवीन माहेश्वरी, डॉ संध्या शर्मा, डॉ सरला देवी चक्रवर्ती आदि कार्यक्रम अधिकारी एवं एन एस एस वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती कार्यक्रम अधिकारी,प्रभारी मिशन शक्ति