केंद्र की दो योजनाओं के लांचिंग समारोह में योगी सरकार ने उसहैत चेयरमैन को दिल्ली भेजा

स्वच्छ भारत मिशन-2 व अमृत-2 लॉंचिंग में यूपी से एकमात्र नगर पंचायत चेयरमैन सेनरा वैश्य शामिल होंगी
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में दोनों योजनाओं के दिव्तीय चरण का शुभारंभ करेंगे
बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन अर्बन-2.2 औऱ अमृत-2.0 की लांचिंग करेंगे। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी की एकमात्र उसहैत चेयरमैन सेनरा वैश्य शामिल होंगी। उनके अलावा दो महापौर व एक पालिका चेयरमैन शामिल होंगी। योगी सरकार ने यूपी से एकमात्र उसहैत चेयरमैन को दिल्ली भेजा है। यह उसहैत चेयरमैन के लिये एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशन सेंटर में स्वच्छ भारत मिशन अर्बन-2.0 औऱ अमृत-2.0 की भव्य समारोह में लॉंचिंग करेंगे। इस लॉंचिंग समारोह में देश के लगभग सभी राज्यो से नगर विकास विभाग मंत्री,चेयरमैन, अधिकारियो को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस लॉंचिंग समारोह में शामिल होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की दोनो योजनाओं के लॉंचिंग समारोह के लिए 15 सदस्यीय डेलीगेट्स का चयन किया है। उसमें यूपी से अकेली बदायूँ जनपद के उसहैत नगर पंचायत चेयरमैन सेनरा वैश्य है। इसके अलावा इस डेलीगेट्स में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, बरेली मेयर उमेश गौतम, गाजियाबाद की मेयर औऱ हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन शामिल है। इन चार के अलावा 15 सदस्यीय डेलीगेट्स में यूपी के 11 अधिकारी शामिल है।
उसहैत चेयरमैन दिल्ली रवाना हो गई है। वह शुक्रवार को योगी सरकार की ओर से दिल्ली में मोदी सरकार के लांचिग समारोह में शामिल होंगी।
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए बदायूँ जिले से ही नही बल्कि समूचे उत्तर प्रदेश से अकेले उसहैत नगर पंचायत चेयरमैन को चुना है। माना जा है कि योगी सरकार ने उसहैत चेयरमैन सेनरा वैश्य के द्वारा कराए गए विकास कार्यो को खासा महत्वपूर्ण माना है।
मालूम रहे उसहैत चेयरमैन ने महिलाओं के लिए पिंक शौचालय,पॉलीथिन पर पूर्ण रोक के लिए कागज व कपड़े के थैले बांटने व प्रेरित करने को अभियान चलाया, स्वछता के लिए विशेष कार्य,जागरूकता अभियान चलाया, कोरोना काल मे जनता व स्वछकारो का विशेष ध्यान रखने, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष अभियान चला कर अब तक हजारों पौधे लगा चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व अभियानो को अब तक सफलता पूर्वक चला चुकी है। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं से सीधे जोड़ने व जागरूकता के लिए महिलाओं व बच्चों के लिए मेले व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है। आदर्श नगर पंचायत बनाने को प्रयासरत है, उन्होंने उसहैत नगर पंचायत को एक अलग पहचान दी है। उसहैत नगर पंचायत के इन कार्यो को उत्तर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है। इसी वजह से यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश से एकमात्र उसहैत नगर पंचायत का चयन किया और चेयरमैन सेनरा वैश्य को मोदी सरकार के लॉंचिंग समारोह के लिये दिल्ली भेजा है।