वाराणसी। किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की रणनीति को एक ओर पुलिस प्रशासन फेल करने की तैयारी में लगी हुई है तो दूसरी ओर सपा कार्यकर्ता भी रैली निकालकर प्रदर्शन की रणनीति पर काम कर रहे हैं। रविवार की सुबह औरााई विधानसभा के पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी की मधुबाला पासी द्वारा ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान के समर्थन में रैली निकालकर कार्यकर्ताओं के साथ जंगला गांव से निकलींं और किसान हित को लेकर नारेबाजी भी की। वहीं वाराणसी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के साथ संकट मोचन पुरानी गली साईं बाबा के मंदिर से लंका मालवीय चौराहा तक किसान बिल के समर्थन में पदयात्रा निकाली गई।