उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में एनजीओ के कार्यकर्ताओ ने सर्दी के मौसम में गरीब,बेसहारा लोगों को जर्सी,स्वेटर व जैकेट बांटे जिससे सर्दियो में कोई भी ठंड से न ठिठुरे और सर्दी से बच सके।
रविवार की सुवह थाना क्षेत्र के ग्राम मानकपुर में अल मदद एनजीओ चला रहे कार्यकर्ताओ ने गांव में गरीब,बेसहारा व असहाय लोगों को ठंड बढ़ती देख 250 जर्सी,स्वेटर व जैकेट बांटे।अल मदद एनजीओ ने महिलाओं को 80 जर्सी बांटी वहीं मासूम बच्चो को 120 जैकेट व आदमियों को 50 जैकेट बांटी।जैकेट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।अल मदद एनजीओ के अध्यक्ष अतीफ खां ने बताया कि पिछली साल उन्होंने लोगों को कम्बल बांटे थे वह हर साल सर्दियो के दिनों में लोगों की मदद इसलिए करते हैं जिससे लोग सर्दी से बच सके। इस मौके पर एनजीओ के कार्यकर्ता जीशान खां,सोहिल खां,मुकील खां,शाकिव खां,डा० मोहसिन खां,डा० अनीस खां,डा० गुफरान खां,फैजान खां,शादात खां,आरिज खां,अनवर खां (बैट्री),अल्तमश खां,हैदर अली खां,फतेह खां,मोहसिन खां,सफात खां,शारिक खां समेत काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।