बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आवहृान पर समाजवादी छात्रसभा द्वारा विधानसभा वार सहसवान, बिल्सी, बिसौली, दातागंज, शेखूपुर में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों द्वारा साईकिल रैली निकाली गयी। इसके अन्तर्गत सहसवान में वरिष्ठ सपा नेता ब्रजेश यादव, बिल्सी में जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह शाक्य, बिसौली में पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, शेखूपुर में हिमांशु यादव तथा दातागंज में अवनीश यादव एवं उसहैत में कैप्टन अर्जुन यादव के निर्देशन में साईकिल यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी सौरभ यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में छात्रों व नौजवानों के लिए लैपटाप वितरण, बेरोजगारी भत्ता तथा कन्या विद्याधन जैसी जनपयोगी योजनायें चलायी गयी परन्तु जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ हुई छात्र तथा नौजवान सहित समाज के हर वर्ग के लिए संचालित की जा रही जनकल्यानकारी योजनाओं को बन्द कर दिया गया। पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादवज ी के सदैव कहा है कि छात्र राजनीति ने देश व प्रदेश को बहुत बडे-बडे नेता दिये है परन्तु छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाकर भाजपा सरकार में छात्र राजनीति की नर्सरी को नष्ट करने का पडयन्त्र किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग आगे बढकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगा। इस मौके पर डी0सी0बी0 के पूर्व चैयरमैन ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, डी0सी0डी0एफ0 के पूर्व चैयरमैन हिमांशु यादव, वरिष्ठ सपा नेता अवनीश यादव, कैप्टन अर्जुन यादव, जिलाउपाध्यक्ष उदयवीर सिंह शाक्य, विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष वैभव उपाध्याय, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरोत्तम सिंह सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।