शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में ई-कॉमर्स कक्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के सचिव डॉ ए के मिश्रा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा चंदन तिलक तथा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीन दयाल के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रतिभा सक्सेना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कुलदीप दीपक ने काव्य के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन शैली के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ मृदुल शुक्ल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के राजनैतिक जीवन से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विद्यार्थी जीवन के बारे में बताते हुए अंत्योदय के सिंद्धांत पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय सचिव तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ ए.के. मिश्रा ने स्वदेशी भावना को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक शिक्षा विभाग के सह अध्यक्ष डॉ प्रभात शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कु॰ बृज लाली के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉक्टर के.के. वर्मा, डॉक्टर प्रांजल शाही (स्पोर्टस ऑफिसर), कु॰ अपर्णा त्रिपाठी, डॉक्टर संतोष प्रताप सिंह, डॉक्टर सचिन खन्ना, डॉक्टर के के मिश्रा, डॉक्टर अखिलेश तिवारी, अवधेश पाल, डाटा मैनेजर नीलम सिंह तथा बी0कॉम0कंप्यूटर के छात्र – छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।