बाद में एसडीएम संजय सिंह को सौंपा ज्ञापन बिल्सी। मुलायम सिंह युथ बिग्रेड के ब्लाक अध्यक्ष रामविदेश यादव के नेतृत्व में आज मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में लंबे समय से आईटीआई कालेज एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तक जाने वाले मार्ग पर जलभराव और जर्जर पर जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम संजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ताकि उक्त समस्या से शीघ्र छुटकारा मिल सके। उन्होने ज्ञापन में कहा कि जर्जर सड़क और जलभराव के चलते गांव के लोगों का इधर से निकलना काफी मुश्किल हो गया है। इस जर्जर मार्ग पर ही छात्राओं का कस्तूरबां गांधी आवासीय विद्यालय और आईटीआई कालेज भी स्थित है। जहां जाने में छात्रों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में सड़क की स्थिति इतनी दयनीय बनी हुई है। जिसपर कई-कई फिट के गहरे गढडें हो गए। जिसपर पिछले कई माह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहां से होकर छात्र-छात्राओं को जाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। कई बार तो छात्र-छात्राएं यहां गिरकर घायल भी हो चुके हैं। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की है। परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। गांव के लोगों ने जलभराव होने के कारण यहां संक्रमण रोग फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ देश में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन बादशाहपुर में सरकार यह सभी दावे हवा-हवाई दिख रहे है। इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला सचिव चेतन यादव, लोकेन्द्र यादव, अरूण यादव, अमरपाल यादव, बडडन, राजेश कुमार, राधेश्याम यादव, गोर्वधन यादव, पप्पू, थानसिहं सेठ, वीरपाल यादव, आदेश यादव, अमन यादव आदि मौजूद रहे।