बदायूं।शासन के जल जीवन मिशन एवं हर घर जल योजना के अंतर्गत सी0डी0ओ0 निशा अनंत के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आज ग्राम पंचायत उनौला में आईएसए देव ऋषि एजुकेशन सोसायटी एवं स्वपन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे स्वपन संस्था के सह-संस्थापक आयुष भारद्वाज एवं आई0एस0ए0 प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह द्वारा भूगर्भ जल के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए शुद्ध पेयजल के महत्व, जल के संरक्षण और दूषित जल से होने वाले नुकसान और जल जनित बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। इंचार्ज प्रधानानध्यापक सुभाष चंद्र द्वारा गांव में जिनके घरों में सबमर्सिबल पम्प लगा है उनसे जल की बर्बादी ना करने का आग्रह करते हुए स्टीकर्स लगवाये। खेल शिक्षक सूर्यकांत यादव व देशराज सिंह द्वारा सभी छात्रों को हैंड वॉश के विभिन्न चरणों के बारे में बताने के साथी सभी को जल संरक्षण करने की शपथ दिलाई कराई गई। इस दौरान ग्राम प्रधान भगवान दास, रिचा वर्मा, राजकुमारी, धर्मेंद्र सिंह, देशराज सिंह, बच्चन सिंह, सूर्यकान्त, वीणा शर्मा, मोहित, विनीत, आशीष, रीना, पार्वती, नीलम, साक्षी आदि का सहयोग रहा।