बेकाबू ट्रक 70 फीट की ऊंचाई वाले पुल से रेलिंग तोड़ता गिरा नीचे, चालक की मौत-एक जख्‍मी

रायबरेली। उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार की भोर गेगासो पुल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ 70 फीट की ऊंचाई के गेगासो पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, क्लीनर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में ट्रक के परखचे उड़ गए। 

दरअसल, कानपुर देहात के बाबूराम क्लीनर अमित के साथ ट्रक लेकर बाराबंकी से बांदा जाने के लिए निकला था। गेगासो पुल पर गड्ढा होने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ता हुआ पुल से गिर गया। जोर की आवाज होने पर स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर दौड़े। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक और क्लीनर उसी में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया। यहां चिकित्सक ने चालक बाबूराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि क्‍लीनर अमित को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सरेनी थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक खाली था। ट्रक चालक के परिवारजनों को दुखद हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। 

You may have missed