अब हर रविवार लगेगा आरोग्य मेला, कोविड-19 टेस्ट भी होगा

लखनऊ। लॉकडाउन में बंद हुआ आरोग्य मेला फिर से शुरू होगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को लोगों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी।

जनपद में शहरी क्षेत्र में 52 अर्बन पीएचसी हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 31 के करीब पीएचसी हैं। इन पर कोरोना से पहले आरोग्य मेला लगाया जा रहा था। हर रविवार को लगने वाले मेले में हजारों मरीज स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे थे। मगर, लॉकडाउन से आरोग्य मेला अब तक बंद रहा है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक, 10 दिसंबर से स्वास्थ्य मेला शुरू होगा है। यह अब हर रविवार को आयोजित किया जाएगा। इससे मरीजों को छुट्टी वाले दिन भी इलाज मिल सकेगा। इस दौरान एंटीजेन रैपिड किट से कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। लोगों को वायरस के प्रति जनजागरूक करने के लिए कोरोना डेस्क भी बनेगी।

एलोपैथ-आयुष से इलाज-आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. विवेक दुबे के मुताबिक एलोपैथ के साथ-साथ आयुष डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चेस्ट के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इस दौरान फीवर डेस्क अलग बनेगी। कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जाएगा। सांस रोगों की पहचाना कर उनका निदान किया जाएगा। इसके अलावा टीबी मरीजों की भी पहचान की जाएगी।

पैथोलॉजी-ईसीजी जांच

डॉ. विवेक दुबे के मुताबिक,  मेले में पैथोलॉजी की जांच की जाएंगी। व्यक्ति की रक्त संबंधी तत्काल जांच कर डॉक्टर देखेंगे। वहीं ईसीजी की सुविधा भी होगी। ऐसे में ठंड में हृदय रोगियों की समस्या को भी पहचाना जा सकेगा। मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। शाम चार बजे तक मरीज देखे जाएंगे।

You may have missed