रामलीला महासंघ ने PM मोदी को लिखा खुला पत्र, खुल गए स्कूल-बाजार तो रामलीला मंचन क्यों नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रामलीला मंचन पर लगी रोक को लेकर रामलीला महासंघ ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है. रामलीला महासंघके अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि एक ओर देश में लगातार कम होते कोरोना के मामलों की वजह से कटरा स्थित वैष्णोदेवी से लेकर मथुरा में बांके बिहारी सहित तमाम मंदिर खुले हुए हैं. इसके साथ ही चार धाम और हेमकूट की यात्रा भी शुरू हो चुकी है. यहां तक कि दिल्ली में क्लब, अम्यूज़मेट पार्क, बार, सिनेमाघर, साप्ताहिक बाज़ार, सभी मुख्य मार्केट, मेट्रो, अन्य सार्वजनिक परिवहन, वाइन शॉप औ स्कूल तक खुल चुके हैं. लेकिन यहां के सभी मंदिर आम जनता के लिए बंद पड़े हैं और अब बंगला साहिब गुरुद्वारा भी बंद कर दिया गया है
पूजा अर्चना के लिए खोलने के आदेश दें
अग्रवाल ने आगे कहा कि अफसरशाही की यह सोच दिल्ली और देश की जनता के एक बड़े वर्ग को सरकार विरोधी बनाने में लगी है. अब तक रामलीला मंचन की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में रामलीला महासंघ अनुरोध करता है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तुरंत प्रभाव से राजधानी में रामलीला मंचन की अनुमति दिलाने के साथ ही मंदिरो और अन्य धार्मिक स्थानों (Religious Places) को आम लोगों के लिए पूजा अर्चना के लिए खोलने के आदेश दें.
न्योता भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया
इन्हीं मांगों के साथ रामलीला महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज महासंघ के सचिव अर्जुन कुमार के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से अकबर रोड स्थित उनके आवास पर मिला और उन्हें गदा व लीला की स्मारिका भेंट की. इसके साथ ही मंत्री को उन्होंने परिवार सहित रामलीला में आने का न्योता भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया.
धार्मिक आयोजन पर रोक लगाई हुई है
गौरतलब है कि दिल्ली में दशहरा पर हर साल रामलीला का आयोजन होता है. जिसे देश के साथ ही विश्व में भी प्रसारित किया जाता है. लवकुश रामलीला कमेटी की यह सबसे भव्य रामलीला होती है जिसमें हर साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे भाग लेते हैं और रामलीला के किरदारों को निभाते हैं. इस रामलीला की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है. हालांकि, हाल ही में डीडीएमए की गाइडलाइंस में रामलीला मंचन और किसी भी धार्मिक आयोजन पर रोक लगाई हुई है.




















































































