सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टोंट पुर करसरी गांव का है जहां दबंगों द्वारा सावित्री, देवी पत्नी चुरामन, के साथ 19-8-2021 को उसके ही गांव के बबलू,व सुगढ पाल, रूम सिंह, द्वारा जमकर मारपीट की गई थी प्रार्थिनी ने बताया कि बबलू की भैंस हमारे खेत में खड़ी बाजरा की फसल खाने के लिए आ गई थी जिस पर प्रार्थीनी ने डंडा दिखाकर उसको भगा दिया था इसी को लेकर दबंगो ने प्रार्थिनी के घर पर लाठी डंडे लेकर चढ़ आये और जमकर मारपीट की आरोप है कि छतों पर चढ़कर जमकर पथराव भी किया गया दबंगों द्वारा महिला को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके दांत तक तोड़ दिया जिसकी सूचना पीड़ित महिला द्वारा थाना कोतवाली में 19-8-2021 को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह रही इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी हल्का दरोगा ने कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझा वही दरोगा जी द्वारा डॉक्टरी कागज भी लेकर रख लिए गए थे रोज कोतवाली के चक्कर लगा रही पीड़ित महिला को आजकल कर के टहला दिया जाता है । आखिर हल्का दरोगा इस पूरे प्रकरण को जानते हुए भी अनजान क्यों बन रहे थे आखिर इसकी क्या वजह थी या फिर दरोगा जी कोई बड़ी अनहोनी घटने का इंतजार कर रहे थे वही लगातार पीड़ित महिला को दबंगों द्वारा धमकियां दी जा रही थी जिसको लेकर आज पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा के लिए आपबीती सुनाई पूरे मामले को क्षेत्रधिकारी प्रेम कुमार थापा ने मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है । अब देखना यह कि पीड़िता को इंसाफ कब मिलेगा ।