खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटे झुलसे

अलीगढ़ : इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में महिला व उसके दो पुत्र झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए हाथरस के बांगला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।गांव फतेहपुर में सुबह रमा देवी (60) पत्नी छीतरमल गैस पर खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलस गई। समीप ही बैठकर खाना खा रहे महिला के बेटे तनवीर व बॉबी भी झुलस गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। वही सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। तीनों घायलों को उपचार के लिए पीसी बांगला हॉस्पिटल हाथरस में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है।

You may have missed