निबंध प्रतियोगिता में नमरा प्रथम, पूजा द्वितीय स्थान


उझानी ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई उझानी के द्वारा विद्या मंदिर इंटर कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9th से 12th कक्षा के विद्या्थियों द्वारा दिया गया जिसमें प्रथम स्थान नमरा खान दितिये स्थान पूजा पाल तृतीय स्थान अजय शाहु को मिला संचालन कर रहे अजय शर्मा ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतर सिंह यादव से विचार व्यक्त करने को कहा प्रधानाचार्य अतरसिंह यादव जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन सैली पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की स्वामी जी ने किस तरह से अपने जीवन में हर पल एक नई किरण को अपनाया है और बे किस तरह से युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाते है उझानी के नगर मंत्री नवीन राठौर ने बहन पूजा जी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बताया कि विद्यार्थी आज का नहीं बल्कि कल का होने वाला नागरिक है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला सह संयोजक अजय शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर वहां पर बहुत सारी ऐसी बातों का ब्याख्यन किया जो विद्यार्थी के जीवन में हमेशा काम में आती रहेंगी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रामकिशन शर्मा जी , तहसील सह संयोजक सोनू शाक्य,संजय शाक्य, शिवम कुमार,यश मौर्य,विष्णू मौर्य,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

You may have missed