बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव दिधौनी-जरसैनी के मध्य एक मुर्गी के फॉर्म के निकट डकैती की योजना बना रहे सात अंतर्राज्यीय डकैतों को पुलिस ने चोरी की पांच बाइक और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ रोड गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव दिधौनी और जरसैनी के मध्य एक मुर्गी फॉर्म के निकट कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यहां दाबिश देकर सभी सात बदमाशों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि अपने नाम मिथुन पुत्र एवन सिंह, मुरान पुत्र उन्सार, लैबारी सिंह पुत्र घनश्याम, पोरी पुत्र इमलेड, राजेश पुत्र बन्नू सिंह, तारु पुत्र एवन एवं सरपिन सिंह पुत्र निमार सिंह बताया है। सभी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है। गिरफ्तार किए गए डकैतों के कब्जे से पांच चोरी की बाइक जिनको घटना में प्रयोग करते थे। इसके अलावा उनसे अवैध दो चाकू, तीन डंडा, एक रस्सा तथा दो टॉर्च भी बरामद की गई है। एसआई ने बताया कि उक्त डकैत मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में चोरी-डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।