बदायूं। कछला के ग्राम खजरारा में काँग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत मीटिंग का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष रामबहादुर कश्यप ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष काँग्रेस ठाकुर ओमकार सिंह रहे। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने बाले २०२२ ने चुनाव में काँग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। देश व प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। जनता की महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। रोज रोज पेट्रोल डीजल ब रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है जनता २०२२ के चुनाब में इसका जबाब देगी जिला महासचिब ओमेन्द्र संख्यधार ने कहा कि योगी जी के राज में प्रदेश में जनता सुरक्षित नही है यह उत्तम प्रदेश का सपना दिखाकर सत्ता में आये थे और इन्होंने प्रदेश को नर्क प्रदेश बना दिया हर तरफ जनता त्राहि त्राहि कर रही है।बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष बिल्सी अजीत गुर्जर ब अध्यक्षता रामवृछ शाक्य ने की बैठक में जिला अध्यक्ष सिविक आउटरीच काँग्रेस अनिल उपाध्याय जिला सचिब योगेश शर्मा ,विवेक माथुर, छोटेलाल,बी पी सिंह,प्रभात शाक्य,धर्मेंद्र शाक्य,मुकेश कश्यप समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।