बिल्सी। बहेड़ी के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अताउर्रहमान ने आज मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर यहां रह रहे वृद्धों का हालचाल जाना एवं ऋषि आश्रम पहुंचकर महंत उमाशंकर शास्त्री महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वेदव्यास शर्मा, शिव गौड़, देव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पहले नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी एवं सपा के जिला सचिव रईस अहमद के आवास पर पंहुचे तो राष्ट्रीय सचिव अताउर्रहमान का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने यहां लोगों से कुछ राजनीतिक चर्चा भी की और पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर शाहनवाज़ अल्वी, अकील अहमद, अवधेश यादव, सलीम गौरी, धर्मेन्द्र शाक्य, मोमिल खान, आशिफ हुसैन, राजीव गोस्वामी, शाकिर हुसैन, सुरेंद्र सागर, नन्ने राइन, जुल्फिकार सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।