21 सूत्रीय मांगों हेतु प्रदेश के शिक्षक हुए लामबंद
जनपद बदायूं के शिक्षक-शिक्षामित्र-अनुदेशक मांगो के समर्थन में दिखे एकजुट
14 को ब्लॉक मुख्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन-
बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों ने शिक्षक हित की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ justice4schoolfamily हैश टैग के साथ ट्विटर पर युद्ध छेड़ दिया जो देश में 12 बजे तक नम्बर 1 पर टॉप ट्रेंड हुआ और 1 बजे तक दुनिया भर में टॉप 4 में जाकर ट्रेंड हुआ।
शिक्षकों ने प्रदेश की योगी सरकार के सामने इन 21 प्रमुख माँगों को रखा है
- पुरानी पेंशन बहाली
- कैश लेस चिकित्सा , ए 0 सी 0 पी , उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश की सुविधा।
- छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखे , पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी की सुविधा
- प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार की नियुक्ति
- शिक्षकों के अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय ( आकांदी जनपद सहित ) स्थानान्तरण करने।
- विद्यालयो का संविलियन निरस्त करने एवं शिक्षकों को पदोन्नति देने।
- लैपटॉप और टेबलेट जैसे गैजेट्स न दिए जाने के बावजूद ऑनलाईन कार्य के लिए बाध्य कर शिक्षकों का शोषण को बन्द करने।
- 17140 व 18150 की विसंगति दूर करने; सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दो।
- सेवानिवृत्त शिक्षकों / पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करनें।
- सभी शिक्षा मित्र , अनुदेशक, विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति देने।
- सभी रसोईयों भोजन माताओ को स्थाई कर प्रतिमाह रुपये 10,000 / – मानदेय देने।
- ऑगनवाड़ी सहायिका को रु 10,000 / – एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्री को ₹ 15,000 / -प्रति माह मानदेय देने।
- परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता , नगर प्रतिकर भत्ता बहाल करने एवं महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान करनें।
- सामूहिक बीमा की धनराशि रुपये दस लाख करने।
- वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लेने।
- उ 0 प्र0 शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लेने।
- मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करनें।
- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टी 0 ई0 टी 0 से मुक्ति देने।
- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति देने।
20.कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक , शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के परिवारों को 01 करोड़ रुपये का मुआवजा देने - मृतक शिक्षा मित्र , अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी देने।
सम्बन्धी मांग की।
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष आज लगभग 9 लाख ट्वीट किये।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पूर्व की भांति आज भी जनपद के शिक्षकों अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों द्वारा 21 सूत्री मांगों हेतु टि्वटर अभियान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी एवं
मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि जनपद के शिक्षकों द्वारा लगभग 1 लाख ट्वीट किए गए।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि शासन की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों द्वारा क्रांति के बिगुल का आगाज 14 तारीख को ब्लॉक मुख्यालयों पर 21 सूत्री मांगों हेतु धरना प्रदर्शन से किया जाएगा।