सहसवान । शासन ने इस वर्ष हर ब्लॉक से बेसिक के पाँच-पाँच शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का शासनादेश जारी किया था इस क्रम में जिला स्तर पर 75 शिक्षक बेसिक के तथा 75 शिक्षक माध्यमिक के सम्मानित हुए | ब्लॉक सहसवान से इक़बाल अहमद स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर,( एडू लीडर्स अवार्ड 2021 विजेता ) आफताब अहमद प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय रैलई माधौपुर, शोभित सक्सेना इंचार्ज अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गंगापुर, नीरज इंचार्ज अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय खितौरा भगवन्त, नरेश कुमार प्रधानाध्यापक समद सम्मानित हुए ,विगत वर्ष इस सम्मान समारोह पर कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया था | सम्मान समारोह बदायूँ के एस. के इण्टर कॉलेज में हुआ | समारोह में राज्य मंत्री और सदर विधायक मननीय महेश चंद्र गुप्ता, कमिश्नर बरेली मण्डल, जिलाधिकारी बदायूँ दीपा रंजन, सी.डी.ओ. बदायूँ निशा अनंत, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.महेंद्र प्रताप सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसवान अजय कुमार आदि उपस्थित रहे |