उझानी। नगर के समीपवर्ती गांव अब्दुल्लागंज स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का छठी पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर महंत कमलाकांत महाराज और राजीव लोचन महाराज ने वेदमंत्रोच्चारण कर भगवान श्रीकृष्ण का छठी पूजन कराया। मंदिर परिसर में मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने शक्तिकलश का पूजन किया। महंत कमलाकांत महाराज, अतिवीर सिंह यादव और श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज की शिक्षिका नीलोफर ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। मातृशक्ति ममता शर्मा और आरती शर्मा ने कढ़ी चावला का प्रसाद वितरित कराया। कन्याओं को दान दक्षिणा भी दी। इस मौके पर ममता शर्मा, आरती शर्मा, सुगंधि, रश्मि यादव, दीपिका, सुमन लता, रामस्नेही, पूजा साहू, विदुषी, भावना, आरपी सिंह, अजब सिंह, विपिन, सूर्यांश, नरेंद्र, सतेंद्र, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।