सालों ने पार्टी करने के बहाने फोन कर बुलाया और मार डाला मृतक के पुत्र ने दो मामाओं के खिलाफ दी तहरीर, मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार नगर के मुहल्ला नवादा में हुई हत्या की वारदात
सहसवान। मोटर मैकेनिक को उसके सालों ने फोन पर पार्टी करने की बात कह कर बुलाया और ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए। शुक्रवार सुबह आरोपित ने फोन कर मृतक के पुत्र को हत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के पुत्र ने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद के पास बनी कांशीराम कालोनी में रहने वाला दूल्हे अकबराबाद चौराहे पर मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसके पुत्र सोहिल ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे उसके मामा हनीफ, रफीक पुत्रगण समीर निवासी मुहल्ला नवादा ने फोन किया और कहा कि पार्टी करेंगे घर पर आ जाओ। इसके बाद दूल्हे अपने साले हनीफ के घर चला गया। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे हनीफ ने सोहिल को फोन पर बताया कि तेरे पिता की हत्या कर मैं दिल्ली आ गया हूं। तेरे पिता की लाश मेरे घर में पडी है। सोहिल ने पुलिस को सूचना दी और स्वजनों के साथ मौके पर पहुंचा। दूल्हे का शव हनीफ के घर के बरामदे में चारपाई पर पडा हुआ था। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और चेहरा लहूलुहान था। घटनास्थल पर खून सनी ईंट पडी थी और चारपाई के नीचे भी खून बिखरा हुआ था। कयास लगाए जा रहे थे कि आरोपितों ने ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या की है। सोहिल ने अपने मामा हनीफ और रफीक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया। कोतवाल पंकज लवानिया का कहना था कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सीओ प्रेम कुमार थापा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं सहसवानः मोटर मैकेनिक के पुत्र द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में हत्या की वजह का उल्लेख नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों में हत्या की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही थी। कुछ लोग खाने पीने के दौरान हुए विवाद को वजह मान रहे हैं। हत्या की वजह क्या है इसका सही खुलासा आरोपितों की गिरफ्तारी और पुलिस तफ्तीश के बाद ही हो सकेगा?